ऑयली स्किन के लिए अपनाएं ये Skincare Routine


By Priyam Kumari29, Jul 2025 06:00 PMjagran.com

त्वचा का ख्याल रखने के तरीके

बदलता मौसम अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है। ऐसे में सेहत के साथ-साथ स्किन का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

ऑयली स्किन का कैसे रखें ध्यान?

दरअसल, ऑयली स्किन के लोगों को अक्सर एक्ने की समस्या रहती है, जो काफी परेशान करने वाला होता है। ऐसे में सही स्किन केयर जरूरी है।

ऑयली स्किन के लिए केयर टिप्स

अगर आपकी भी ऑयली स्किन है और सही देखभाल करना चाहते हैं, तो इन स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें।

मॉर्निंग क्लीनअप है जरूरी

दिन की शुरुआत किसी जेंटल ऑयल-फ्री फेस वॉश से करें। इससे एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा और स्किन फ्रेश महसूस करेगी।

टोनर को न करें नजरअंदाज

एल्कोहल-फ्री टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करता है और ऑयल को कंट्रोल करता है।

हाइड्रेशन है जरूरी

ऑयली स्किन वालों को भी मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है। वॉटर-बेस्ड या जेल फॉर्म मॉइस्चराइजर चुनें।

सनस्क्रीन कभी मिस न करें

मैट फिनिश वाली SPF सनस्क्रीन लगाएं जो स्किन को ऑयली न बनाए और UV rays से बचाए।

रात को करें डबल क्लींजिंग

पहले ऑयल फ्री क्लींजर से चेहरा साफ करें, फिर लाइट फोमिंग वॉश से गहराई से स्किन क्लीन करें।

ऑयली स्किन टाइप वाले लोग इन रूटीन को फॉलो करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva