त्योहारों पर स्टाइल दिखाना ठीक है, लेकिन अगर बहुत ज्यादा एक्सेसरीज या शाइनी आउटफिट पहन लेंगे तो लुक बिगड़ सकता है।
अगर आप त्योहारों के सीजन में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो तैयार होते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
बहुत सारे ब्राइट कलर एक साथ पहनने से आपका लुक बिगड़ सकता है। ऐसे में एक ही टोन में बैलेंस बनाएं।
ऊंची हील्स या टाइट आउटफिट्स सिर्फ स्टाइल नहीं, परेशानी भी ला सकते हैं। त्योहार में आराम सबसे जरूरी है।
हर ट्रेंड आपके ऊपर जंचेगा जरूरी नहीं। जो आपके बॉडी टाइप और स्किन टोन को सूट करे, वही चुनें।
त्योहारों के लिए ग्लैमरस लुक चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा मेकअप से लुक बनावटी लग सकता है।
ज्वेलरी और एक्सेसरीज को आउटफिट के हिसाब से ही पहनें। ओवरलोड लुक स्टाइलिश नहीं, उलझा हुआ लगेगा।
थोड़ा सिंपल और थोड़ा ट्रेडिशनल रखकर भी आप शानदार दिख सकते हैं। त्योहार का असली मजा तभी है जब आप सहज महसूस करें।
इन टिप्स की मदद से खूबसूरत नजर आएंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram