त्योहार पर स्टाइलिश दिखने के लिए न करें ये गलतियां


By Priyam Kumari29, Jul 2025 04:00 PMjagran.com

फेस्टिव लुक के लिए स्टाइल टिप्स

त्योहारों पर स्टाइल दिखाना ठीक है, लेकिन अगर बहुत ज्यादा एक्सेसरीज या शाइनी आउटफिट पहन लेंगे तो लुक बिगड़ सकता है।

महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलती

अगर आप त्योहारों के सीजन में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो तैयार होते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

कलर सोच-समझकर चुनें

बहुत सारे ब्राइट कलर एक साथ पहनने से आपका लुक बिगड़ सकता है। ऐसे में एक ही टोन में बैलेंस बनाएं।

कंफर्ट के बिना फैशन नहीं

ऊंची हील्स या टाइट आउटफिट्स सिर्फ स्टाइल नहीं, परेशानी भी ला सकते हैं। त्योहार में आराम सबसे जरूरी है।

केवल ट्रेंड्स फॉलो न करें

हर ट्रेंड आपके ऊपर जंचेगा जरूरी नहीं। जो आपके बॉडी टाइप और स्किन टोन को सूट करे, वही चुनें।

मेकअप में न करें ओवरडूइंग

त्योहारों के लिए ग्लैमरस लुक चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा मेकअप से लुक बनावटी लग सकता है।

ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें

ज्वेलरी और एक्सेसरीज को आउटफिट के हिसाब से ही पहनें। ओवरलोड लुक स्टाइलिश नहीं, उलझा हुआ लगेगा।

सिंपल+एलिगेंट परफेक्ट फेस्टिव लुक

थोड़ा सिंपल और थोड़ा ट्रेडिशनल रखकर भी आप शानदार दिख सकते हैं। त्योहार का असली मजा तभी है जब आप सहज महसूस करें।

इन टिप्स की मदद से खूबसूरत नजर आएंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram