चेहरे पर निखार लाता है घी, जानें कैसे


By Farhan Khan16, Oct 2023 03:57 PMjagran.com

घी

घी का सेवन करने से न सिर्फ हमें स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं बल्कि यह स्किन को हेल्दी और चमकदार भी बनाता है।

पोषक तत्व

घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ-साथ विटामिन ए, डी, ई और के मौजूद होता है। जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

घरेलू उपाय

ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से घी को इस्तेमाल करके ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

बेसन और घी

त्वचा को मुलायम और फ्रेश बनाने के लिए, आप दो चम्मच बेसन में दो चम्मच घी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

मुलायम त्वचा

इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर, करीब 30 मिनट तक रहने दें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करके उतारे और चेहरा साफ पानी से धो लें।

घी और शहद

अगर आपके चेहरे पर हल्की झुर्रियां आनी शुरू हो गई है, तो ऐसे में आधा चम्मच घी और आधा चम्मच शहद को एक साथ मिला लें।

झुर्रियां गायब

इस मिश्रण से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करें और इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके साथ हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

घी और हल्दी

ग्लोइंग और टैन फ्री स्किन पाने के लिए आप घी और हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूखने दें। करीब 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com