फ्लॉलेस स्किन पाने की है चाहत, तो फॉलो करें ये टिप्स


By Priyanka Singh24, Aug 2022 12:30 PMjagran.com

चेहरे को साफ रखें

चेहरे को साफ रखें और कील-मुंहासों को कभी भी हाथ से फोड़ने की गलती न करें।

दालचीनी है कारगर

पिंपल्स की समस्या दूर करने में दालचीनी का पाउडर भी बहुत असरदार होता है।

एलोवेरा जेल का कमाल

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी कील-मुहांसों की समस्या दूर होती है।

फाइबर रिच फूड्स खाएं

फाइबर रिच फूड्स लें इससे पेट साफ रहता है। ऑयली व जंक फ़ूड को पूरी तरह से अवॉयड करें।

चीनी व नमक का कम सेवन

डाइट से शुगर व नमक की मात्रा कम कर दें। मीठा खाने की क्रेविंग हो तो गुड़ अच्छा ऑप्शन है।

हरी सब्जियां खाएं

खानपान में हरी पत्तेदार सब्ज़ियों की मात्रा बढ़ाएं। पालक, ब्रोकली, नींबू, ककड़ी, मौसमी फल और विटामिन सी रिच फूड्स का सेवन जरूर करें।

बर्फ से मसाज

बर्फ़ से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे पिंपल्स की वजह से होने वाली रेडनेस और सूजन कम होती है।

पर्याप्त नींद लें

फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए 7-8 घंटे की नींद लें और तनाव से दूर रहें।