सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के लिए होता है।
इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है। इसके साथ ही वैभव व्रत भी रखा जाता है।
वैभव व्रत रखने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
आज हम आपको सिंदूर से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें करने से न सिर्फ आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी, बल्कि मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी।
पूजा के समय एक चुटकी सिंदूर मां को अर्पित करें। इस समय 'ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा ।' मंत्र का जप करें।
मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें लाल फूलों पर सिंदूर लगाकर फूल अर्पित करें। इससे मां जल्दी प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकमनाएं पूरी करेंगी।
मां लक्ष्मी की पूजा के समय उन्हें एकाक्षी नारियल पर सिंदूर का टीका लगाकर अर्पित करें। इससे आपकी हर दुख-परेशानी का नाश होगा।
मां लक्ष्मी को अर्पित किए गए सिंदूर को एक लाल रंग के साफ कपड़े में बांधकर इसे तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
सिंदूर से जुड़े ये उपाय करने से मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होंगी। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com