साउथ इंडियन लेमन राइस कैसे बनाएं?


By Priyam Kumari08, Mar 2025 04:45 PMjagran.com

लेमन राइस कैसे बनाएं?

दक्षिण भारत में चावल को कई तरीकों से बनाया जाता है। लेमन राइस एक हेल्दी और आसानी से पचने वाली राइस रेसिपी है।

लेमन राइस की रेसिपी

लेमन राइस का सेवन दोपहर के या फिर रात के खाने में आसाम से किया जा सकता है। आइए जानते हैं टेस्टी लेमन राइस बनाने की आसानी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

लेमन राइस बनाने के लिए 1 कप चावल, 2 बड़े चम्मच तिल का तेल, 1 छोटा चम्मच सरसों के बीज, 1 टहनी करी पत्ता, 1 छोटा चम्मच साबुत उड़द दाल और चना दाल, 2 हरी मिर्च, 2 सूखी लाल मिर्च, 1 नींबू, 8-10 मूंगफली, 3-5 काजू, 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक।

स्टेप - 1

लेमन राइस बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर पर्याप्त पानी में डालकर पकाएं। पकने के बाद, पानी में से चावल को छान लें।

स्टेप - 2

एक कढ़ाई में तिल का तेल गर्म करें और उसमें साबुत काले चने, सरसों के दाने और चला दाल डालें। फिर उन्हें भूरा होने तक भूनें।

स्टेप - 3

अब इसमें सूखी लाल, हरी मिर्च, करी पत्ता डालें और एक मिनट तक भूनें। इसके बाद फिर काजू और मूंगफली को भरा होने कर भूनें। बाद में, हल्दी पाउडर, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

स्टेप - 4

सब कुछ भून जाने के बाद पका हुआ चावल डालें और धीरे-धीरे मिक्स करें। वहीं, 2-3 मिनट कर इसे पकाएं।

स्टेप - 5

चावला को अच्छी तरह मिलाने और पकने के बाद स्वादानुसार नमक डालकर सही तरह से मिलाएं। साथ ही 2-3 मिनट तक फिर से पकने दें।

स्टेप - 6

आपको होममेड टेस्टी साउथ इंडियन लेमन राइस बनकर तैयार है। अब इसका आप आनंद लें।

खाने से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva