ये संकेत बताते हैं आपको काम से तुरंत लेना चाहिए ब्रेक


By Farhan Khan06, Jul 2024 05:13 PMjagran.com

कुछ करने का मन न करना

जीवन में कभी-कभी ऐसा होता है, जब आपका कुछ भी करने का मन नहीं करता और आप बहुत ज्यादा नेगेटिव हो जाते हैं।

सिर में होने लगता है दर्द

इसके चलते तमाम तरह की परेशानियां एक साथ होने लगती है। दिमाग थकने लगता है और सिर में भी दर्द होने लगता है।

इन संकेतों से जानें काम से लें ब्रेक

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो ये संकेत बताते हैं कि आपको काम से तुरंत ब्रेक लेना चाहिए। आइए इसके बारे में जानें।

सामान्य से ज्यादा थकान

अगर आपको सामान्य से ज्यादा थकान होने लगे और शरीर में हर जगह दर्द रहने लगे, तो समझ लीजिए आपको ब्रेक की जरूरत है।

फोकस करने में परेशानी

अगर आपको अपने काम पर फोकस करने में दिक्कत हो रही है। साथ ही याददाश्त भी कमजोर हो रही है, तो इसका अर्थ है कि आपको आराम की जरूरत है।

सिर में दर्द

अगर आपके बार-बार सिर में दर्द हो रहा है। तेज आवाज बर्दाश्त नहीं कर रहे पा रहे हैं, तो ऐसे में आपको जरूर ब्रेक लेना चाहिए।

बात-बात पर टेंशन होना

जब आपको बात-बात पर टेंशन होने लगे और आपके अंदर चिड़चिड़ापन आ रहा है, तो यह संकेत भी बता रहा है कि तुरंत ब्रेक लें।

नींद टूटना

रात में बार-बार नींद टूट जाए। नींद टूटते ही अंदर से बैचेनी होने लगें, तो समझ लें कि आपको आराम करना चाहिए।

ये संकेत बता रहे हैं, कि आपको जरूर ब्रेक लेना चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com