आज के समय में शरीर में यूरिक एसिड बढ़ना बेहद आम समस्या बन गई है। यह एक तरह का वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक पदार्थ के टूटने से बनता है।
जब हमारी किडनी प्यूरीन को छानने में असमर्थ होती है, तो ऐसे में शरीर में यूरिक एसिड जमने लगता है और धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ने लगती है।
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द होने लगता है। इसके चलते चलने और फिरने में भी भयंकर परेशानी होने लगती है। ऐसे में यूरिक एसिड कंट्रोल में रखना जरूरी है।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए, तो बॉडी में कौन-से संकेत नजर आने लगते हैं? आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आपका पल-पल मूड चेंज हो रहा है, तो ऐसे में आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। यह शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड की ओर एक इशारा है।
शरीर में इम्यूनिटी वीक होने के अलावा यूरिक एसिड बढ़ने से भी आप जल्दी-जल्दी बीमार होने लगते हैं। बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से आपको एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। यह शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड के सबसे आम संकेतों में शामिल है।
अब तक हम यही जानते थे कि शरीर में विटामिन-बी12 की कमी से हाथ-पैरों में झुनझुनी होती है, लेकिन शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड की वजह से भी हाथ-पैरों में झुनझुनी होने लगती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com