ऑफिस इवेंट में Kajol की ये साड़ियां पहनकर बिखेरें जलवा


By Priyam Kumari30, May 2025 03:10 PMjagran.com

मशहूर एक्ट्रेस Kajol Devgan

90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल देवगन अपनी शानदार एक्टिंग और फैशन के लिए जानी जाती हैं।

Kajol का फैशन+स्टाइल

काजोल का ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का है। एक्ट्रेस के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है, जिन्हें वह खूबसूरत तरीके से स्टाइल करती हैं।

ऑफिस के लिए साड़ियां

अगर आप ऑफिस इवेंट के लिए साड़ी की तलाश में हैं, तो काजोल की इन साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लेस बॉर्डर साड़ी

ऑफिस इवेंट में क्लासी और खूबसूरत दिखने के लिए काजोल की ये लेस बॉर्डर वाली साड़ी को चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ आप पोनीटेल या बन हेयरस्टाइल ट्राई करें।

शिमरी साड़ी

आजकल शिमरी साड़ियां काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। इस तरह की साड़ी पार्टी से लेकर हर इवेंट में पहनकर लुक में चार चांद लगा देगी।

प्लेन ब्लैक साड़ी

अगर आप ऑफिस पार्टी में सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो ऐसी ब्लैक शिफॉन साड़ी को ट्राई करें।

पोल्का प्रिंट साड़ी

अगर सिंपल साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो काजोल की तरह पोल्का प्रिंट साड़ी को भी ऑप्शन में रख सकती हैं।

बनारसी सिल्क साड़ी

ऑफिस इवेंट में रॉयल और क्लासी लुक के लिए बनारसी सिल्क साड़ी से बेहतरीन ऑप्शन शायद कुछ भी नहीं है। इसके साथ आप बालों को खुला ही रखें।

काजोल की इन साड़ियों से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@kajol)