बच्चों को Covid-19 से बचाने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स


By Priyam Kumari30, May 2025 01:15 PMjagran.com

देशभर में कोविड का प्रकोप

Covid-19 यानी कोरोना वायरस के मामले फिर से दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी अपना कहर बरपा रहा है।

कोविड से बच्चों को कैसे बचाएं?

भारत में अब तक 1010 से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है।

बच्चों को कोविड से बचाने के लिए टिप्स

बच्चों में कोविड के फैलने से रोकने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। आइए आज हम आपको कुछ स्मार्ट टिप्स बताएंगे, जिससे बच्चों को इन्फेक्शन से सुरक्षित रखा जा सकता है।

मास्क है जरूरी

बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने को कहें। अगर वह स्कूल या पार्क भी जाते हैं, तो मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दें।

लक्षणों पर रखें नजर

कोविड से बचने के लिए लक्षणों पर भी नजर रखना बेहद जरूरी है। अगर बच्चे को बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान है, तो कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

हाइजीन का रखें ध्यान

कोविड के दौरान हाइजीन का बहुत ध्यान रखें। बच्चों को नियमित रूप से पानी या साबुन से हाथ धोने की सलाह दें। साथ ही, लोगों से दो गज की दूर बनाकर रखें।

वैक्सीन लगाना जरूरी

कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह आपके बच्चों को इन्फेक्शन के खिलाफ लगने में मदद करेगा।

हेल्दी लाइफस्टाइल

कोविड-19 के दौरान बच्चों की हेल्दी लाइफस्टाइल पर ध्यान दें। उनकी नींद पूरी होने दें और हेल्दी डाइट का भी ख्याल रखें।

इन स्मार्ट टिप्स की मदद से बच्चों को कोविड से बचाया जा सकता है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva