कोलेस्ट्रॉल हमारे खून और सेल्स में पाया जाता है। यह अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि यह कंट्रोल में होना चाहिए।
शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट डिजीज, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में जरूरी है कि समय रहते शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल के लेवल की पहचान कर ली जाए। ताकि आप सेहतमंद रहें।
आज हम आपको बताएंगे कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पैरों पर क्या संकेत नजर आते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
अगर आपके पैरों की त्वचा पीली, चमकदार या पैरों में ठंड लग रही है, तो ऐसे में यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत हो सकता है।
अगर आपके पैरों में अक्सर पिंडलियों, जांघों या नितंबों की मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होती है, तो यह कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का संकेत हो सकता है।
जब बॉडी में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, तो ऐसे में प्लाक जमा होने लगता है। इसके चलते में आपके पैरों में दर्द हो सकता है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com