आंखों से जानें अल्जाइमर के संकेत


By Farhan Khan31, Aug 2025 12:38 PMjagran.com

सेंसिटिव होती हैं आंखें

आंखें हमारे शरीर के सबसे सेंसिटिव अंगों में से एक है, जो हमें सारी दुनिया की चीजें दिखाने में मदद करती है। इनमें जरा सी भी गड़बड़ी भारी पड़ सकती है। वहीं, आज के इस युग में आंखों का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है।

अल्जाइमर से जुड़े संकेत

आज हम आपके कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जो आपकी आंखों में नजर आते हैं और ये संकेत अल्जाइमर की ओर सीधा इशारा करते हैं। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें।

अल्जाइमर रोग क्या है?

अल्जाइमर रोग एक ब्रेन डिसऑर्डर है, जिसमें धीरे-धीरे मेमोरी और थिंकिंग स्किल्स खत्म होने लगती है और आखिर में यह सबसे आसान काम करने में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि याददाश्त जाने लगती है।

आंखों से ठीक तरह से न दिखाई देना

अगर आपके साथ अमूमन यही होता है कि आपको सही तरह से दिखाई नहीं देता, तो यह न केवल बता रहा है कि आपके चश्मे का नंबर बढ़ गया है, बल्कि आप धीरे धीरे अल्जाइमर बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

आंखों के रेटिना में बदलाव होना

आंखों के रेटिना में बदलाव होना अल्जाइमर बीमारी की ओर इशारा करता है क्योंकि अल्जाइमर रोगियों की रेटिना में प्लाक जमने लगते हैं। ऐसे में इस संकेत को इग्नोर न करें।

आंखों को मूव करने में परेशानी होना

जिन लोगों को अमूमन आंखों को मूवमेंट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग अल्जाइमर बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

आंखों की नसें पतले होना

अगर किसी व्यक्ति की आंखों की नसें पतले हो रही है, तो ऐसे में वह व्यक्ति अल्जाइमर रोग का शिकार हो सकता है। इसे इग्नोर करना भारी पड़ सकता है। तुरंत इलाज कराए।  

चीजों पर फोकस नहीं कर पाना

जो लोग अच्छे से चीजों पर फोकस नहीं कर पाते। उन लोगों के लिए यह इस बात का सीधा सा इशारा है कि आप अल्जाइमर बीमारी से जूझ रहे हैं। यह संकेत बेहद आम है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com