शरीर में दिख रहे ये संकेत, आ सकता है हार्ट अटैक


By Farhan Khan31, Aug 2023 08:00 PMjagran.com

हार्ट अटैक

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक आने से पहले शरीर 5 बड़े संकेत देता है, जिनके बारे में हमें पता होना चाहिए।

ये संकेत

ये संकेत शरीर के कुछ अंगों के सुन्न होने से जुड़े हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कमर  

जब हार्ट अटैक आने वाला होता है तो कमर का ऊपरी बायां हिस्सा सुन्न होने लगता है। साथ ही उसमें हल्के दर्द का अहसास भी हो सकता है।

जबड़ा  

दिल का दौरा पड़ने से पहले बायीं ओर का जबड़ा सुन्न हो सकता है या फिर दर्द हो सकता है।  

कंधा

जब बायां कंधा सुन्न होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि दिल का दौरा पड़ सकता है।

गर्दन

हार्ट की वर्किंग में दिक्कत होने पर गर्दन के बायीं ओर का हिस्सा सुन्न हो जाता है।

बायां हाथ

दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर के बाएं हाथ में सुन्नपन महसूस होने लगता है।

अलर्ट

ऊपर बताए गए शरीर के किसी भी हिस्से में सुन्नपन और झनझनाहट हो रही है तो अलर्ट हो जाएं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com