पेट के बल सोने से कौन सी बीमारी होती है?


By Farhan Khan31, May 2024 07:04 PMjagran.com

सुकून भरी नींद

अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए सुकून भरी नींद लेना बेहद जरूरी है। सोने का तरीका सभी का अलग-अलग होता है।

पेट के बल सोना

कई लोग कमर के बल सीधे होकर, तो कई लोग किसी खास करवट सोना पसंद करते हैं। इन पोजिशन के अलावा अक्सर कुछ लोग पेट के बल भी सोते हैं।

नुकसानदायक साबित

ये पोजीशन भले ही आपको आराम देती हो, लेकिन आने वाले समय में ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

पेट के बल सोने के नुकसान

ऐसे में अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं और इसके साइड इफैक्ट्स से अनजान हैं तो आइए इसके बारे में जानें।

पीठ दर्द के शिकार

पेट के बल सोने से आपकी रीढ़ पर दबाव ज्यादा बनता है, जिससे आप पीठ दर्द का शिकार हो सकते हैं।

गर्दन में दर्द

इसके अलावा ये गर्दन में दर्द की भी वजह बनता है। ऐसे में इस पोजीशन में सोने से बचें।

रीढ़ की हड्डी पर असर

पेट के बल सोने से आपकी पूरी बॉडी का वजन आपके स्पाइन पर पड़ता है, जिससे ये खिंचाव आगे चलकर रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बड़ी समस्या की वजह बन सकता है।

पेट में दर्द

पेट के बल सोने से आपका खाना सही ढंग से पच नहीं पाता है। जिसके कारण पेट में दर्द की शिकायत देखने को मिलती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

अगर आप भी इस पोजीशन में सोते हैं तो इस पोजीशन में सोने से बचें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com