विटामिन-सी से युक्त नींबू हमारे शरीर को कई तरह से फायदा देते है। इसे वेट लॉस से लेकर स्किन को चमकदार बनाने तक में यूज किया जाता है।
वही पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर वातावरण को शुद्ध रखने के साथ बालों और स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
ऐसे में जब नींबू और कपूर को साथ में इस्तेमाल किया जाता है, तो इसके और ज्यादा फायदे हो जाते हैं। आइए जाने इसके फायदों के बारे में।
यदि आपको दांत में दर्द की समस्या रहती हो तो आप नींबू के रस में कपूर मिलाकर इसका कुल्ला करें। इससे दांत में कीड़ा और कैविटी दोनों खत्म होने लगती हैं।
नींबू और मिलकर पेट दर्द से जुडी कई समस्या को भी खत्म करते हैं। यह एक प्रकार का घरेलू देसी नुस्खा है। इसके लिए आपको नींबू के रस में कपूर, अजवाइन, पुदीने का रस मिलाकर पानी के साथ पी लें।
इसके अलावा नींबू और कपूर का सेवन करने से यह आपकी वेट लॉस में भी मदद करेगा। इससे काफी वजन घटने लगता है।
नींबू के रस में कपूर पीसकर मिलाकर इसे बालों की जड़ में लगाएं और कुछ देर बाद इसे धो लें। इससे आपकी हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी।
यदि आपके पैरों में गंदगी या टेनिंग है तो आप एक टब में गुनगुने पानी लेकर उसमें पिसा कपूर और नींबू की कुछ बूंदे डालें। अब इसमें करीब 15-20 मिनट पैर डुबोकर रखें।