चावल का पानी त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर ज्यादा चावल का पानी लगाने के क्या नुकसान पहुंच सकते हैं।
चावल के पानी में प्रोटीन और एंजाइम पाए जाते हैं, जिससे लोगों को स्किन पर एलर्जी का सामना करना पड़ जाता है। यदि आपको इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर जलन, सूजन, खुजली और रेडनेस दिखाई दें। यह एलर्जी के संकेत है।
चावल के पानी में स्टार्च पाया जाता है, जो स्किन की नमी को धीरे- धीरे कम करने लगता है। यह ड्राई स्किन के लोगों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
क्या आप जानते हैं चावल के पानी में फेरुलिक एसिड होता है, जो धूप में त्वचा को जलने का काम करता है। यदि आप चावल के पानी का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्किन को खराब कर सकते हैं।
यदि आपने चावल के पानी को लगाने के कुछ समय बाद चेहरे को पानी से धोया, तो यह पिंपल्स और ब्लैक स्पॉट्स जैसी समस्याओं को पैदा कर देता है।
चावल के पानी में स्टार्च पाया जाता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता हैं। इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा खराब हो सकती हैं।
चावल के पानी का ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे का नेचुरल PH लेवल बिगड़ जाता है, जिसके कारण त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती हैं।
चावल का पानी चेहरे पर से टैनिंग को हटाने में मदद करता है। परंतु आप इसका ज्यादा उपयोग करेंगे, तो यह आपकी स्किन टोन में बदलाव कर देगा।
चावल का पानी इस्तेमाल करने से पहले एक बार आप स्टोरी में बताए गए इन नुकसानों के बारे में भी जरूर जानकारी हासिल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik