पतले+लंबे चेहरे पर बनाएं शिल्पा के हेयर स्टाइल


By Akshara Verma24, Apr 2025 08:00 AMjagran.com

Shilpa के स्टाइलिश हेयर स्टाइल

आजकल Shilpa Shetty यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई हैं। हम आपको एक्ट्रेस के एलिगेंट से लेकर सिंपल हेयर स्टाइल लुक्स दिखाएंगे, जो आपकी पर्सनैलिटी को एलिगेंट लुक देगा।

वेवी हेयर स्टाइल

पार्टी में हाइलाइट होने के लिए आप सिंपल और डिसेंट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एलिगेंट लुक देगा। साथ ही, आपके आउटफिट में चार चांद लगा देगा।

टाइट बन

यह जीतना बनाने में मुश्किल होता है, उतना ही दिखने में सुंदर। Shilpa का यह स्टाइल आप साड़ी और स्टाइलिश ड्रेस पर इसे बना सकती हैं, जो आपको काफी सुंदर और एलिगेंट लुक देगा।

हाई पोनीटेल

एक्ट्रेस ने लुक को मॉडर्न और अट्रैक्टिव बनाने के लिए हाई पोनी हेयर स्टाइल को कैरी किया है। आप पर्सनैलिटी को क्लासी दिखाने के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

कर्ली हेयर स्टाइल

आप डेट नाइट पर हॉट और सेसी लुक लेने के लिए शॉर्ट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। कर्ली हेयर स्टाइल हमेशा से काफी ट्रेंड कर रहा है।

स्ट्रेट हेयर स्टाइल

साड़ी या सूट में रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपके लुक के साथ आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगाएगा।

ट्विस्टेड ब्रेड

एक्ट्रेस ने स्टाइलिश ड्रेस के साथ ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल को कैरी किया है। यह देखने में बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा है।

स्टाइलिश बन हेयर स्टाइल

Shilpa इस स्टाइलिश बन हेयर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस तरह के बन को हैवी और रॉयल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Shilpa Shetty जैसी स्टाइलिश हेयरस्टाइल करके सबको बनाएं अपना दिवाना। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@theshilpashetty)