चुकंदर का जूस पीने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप


By Farhan Khan06, Jan 2025 12:27 PMjagran.com

पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर का जूस

चुकंदर का जूस विटामिन, मिनरल, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह आपके इम्यून सिस्टम के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है।

चुकंदर का जूस पीने के नुकसान

पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ चुकंदर के जूस पीने के कुछ नुकसान भी है। आइए इन नुकसानों के बारे में विस्तार से जानें।  

हो सकता है बीटूरिया

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप अधिक मात्रा में चुकंदर का जूस पीते हैं, तो इससे मल का रंग गुलाबी या लाल हो सकता है। इसे बीटूरिया कहा जाता है।

लो हो सकता है ब्लड प्रेशर

चुकंदर का जूस ज्यादा पीने से आपका ब्लड प्रेशर काफी कम हो सकता है क्योंकि इसमें नाइट्रेट्स मौजूद होता है। बेहतर होगा कि इसे कम मात्रा में पिएं।

किडनी स्टोन होने का खतरा

चुकंदर के जूस में ऑक्सालेट्स की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं, तो इससे किडनी स्टोन हो सकता है।

कब्ज की समस्या

चुकंदर का जूस अधिक मात्रा में पीने से आपको पेट फूलना, गैस, कब्ज या दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है।

सांस लेने में हो सकती है तकलीफ

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि चुकंदर का जूस ज्यादा पीने से त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com