रोजाना आईलाइनर लगाने के 7 भारी नुकसान


By Priyam Kumari04, Nov 2025 03:39 PMjagran.com

आईलाइनर लगाने से क्या होता है?

लड़कियों को हर खास मौके पर आईलाइनर लगाने का शौक होता है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है। आइए जानें रोजाना आईलाइनर लगाने के भारी नुकसानों के बारे में।

आंखों में जलन और खुजली

हर दिन आईलाइनर लगाने से केमिकल्स आंखों में जलन, खुजली और रेडनेस पैदा कर सकते हैं, खासकर अगर आप उसे ठीक से साफ नहीं करते।

ड्राईनेस और वॉटरलाइन डैमेज

आईलाइनर के लगातार इस्तेमाल से आंखों की नेचुरल नमी कम हो जाती है और वॉटरलाइन सूखने लगती है।

पोर्स बंद होना और इंफेक्शन का खतरा

आईलाइनर अगर लैश लाइन पर बार-बार लगाया जाए तो यह पोर्स बंद कर देता है, जिससे इंफेक्शन और छोटे-छोटे फुंसी जैसे दाने हो सकते हैं।

बैक्टीरिया का जमाव

अगर आईलाइनर को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो उसमें बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जो आंखों के लिए बहुत हानिकारक हैं।

पलकों का झड़ना

हर दिन आईलाइनर लगाने और रगड़कर हटाने से पलकें कमजोर हो जाती हैं और धीरे-धीरे गिरने लगती हैं।

समय से पहले एजिंग के निशान

केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स से आंखों के आसपास की स्किन ड्राई हो जाती है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां जल्दी आने लगती हैं।

आईलाइनर शेयर करना खतरनाक

कई लोग एक ही आईलाइनर का इस्तेमाल करते हैं। इससे इंफेक्शन और आई एलर्जी फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।

आंखों को सुरक्षा के लिए रोजाना आईलाइनर लगाने से बचें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva