इन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है करेला


By Farhan Khan20, May 2023 12:00 PMjagran.com

करेला

विशेषज्ञ हमेशा ही हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं और करेला इन्हीं सब्जियों में से एक है।

गुणकारी

करेला भले ही स्वाद में कड़वा होता है, लेकिन सेहत के लिए बेहद गुणकारी होता है। हालांकि, कई लोग इसके स्वाद की वजह से करेला खाने से परहेज करते हैं।

हानिकारक

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुणों से भरपूर करेला कई बार आपेक लिए हानिकारक भी हो सकता है।

ये लोग न खाएं

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन लोगों को करेले का सेवन करने से बचना चाहिए।  

प्रेग्नेंसी

करेले के बीच में मौजूद मेमोरचेर‍िन तत्व गर्भस्थ शिशु की सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे गर्भावस्था के दौरान करेले का सेवन करने से बचें।

लो शुगर लेवल

अगर आपको लो शुगर लेवल की समस्या है, तो भूलकर भी करेला न खाएं। क्योंकि इसकी वजह से ब्लड शुगर लेवल लो हो सकता है।

पेट दर्द

रोजाना करेले का सेवन कर रहे हैं, तो इससे आपको पेट दर्द की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं करेले के ज्यादा सेवन से कई लोगों को बुखार या सिर में दर्द का अहसास भी होता है।

लिवर

अगर आप रोजाना करेले या इसके जूस का सेवन कर रहे हैं, तो यह लिवर की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि करेले में लैक्‍ट‍िन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

डायरिया

जरूरत से ज्यादा करेला खाने से डायरिया और उल्टी की समस्या बढ़ सकती है इसलिए इसे रोजाना खाने से बचना चाहिए।

हार्ट के लिए नुकसानदायक हैं ये चीजें