पार्टी में दिखेंगी सबसे हटके, स्टाइल करें Shweta के हेयर स्टाइल


By Akshara Verma10, Feb 2025 05:30 PMjagran.com

Shweta के स्टनिंग हेयर स्टाइल

Shweta Tripathi यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस के एलिगेंट से लेकर सिंपल हेयर स्टाइल लुक्स दिखाएंगे, जो आपकी पर्सनैलिटी के साथ-साथ आउटफिट को भी अट्रैक्टिव बनाएंगे।

मेसी बन

आजकल यह स्टाइल काफी ट्रेंड में है। आप शादी से लेकर कैजुअल आउटिंग में हेयर स्टाइल को बनाकर अपने लुक से लोगों को दिवाना बना सकती हैं। यह साड़ी पर बेहद गॉर्जियस लुक देगा।

ट्विस्टेड बन हेयर स्टाइल

अगर आप सिंपल बन हेयर स्टाइल से थक गई हैं, तो एक बार एक्ट्रेस के इस ट्विस्टेड बन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह आपके आउटफिट में चार-चांद लगा देगा। साथ ही, आपके लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बना देगा।

फ्रेंच पोनीटेल

Shweta का यह हेयर स्टाइल लड़कियों को काफी पसंद आता है। नॉर्मल हैंगआउट पर जाने के लिए आप इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

लाइट कर्ली वेव्स

एक्ट्रेस के बालों में कर्ली वेव्स सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ट्विस्टेड ब्रेड

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ इस हेयर स्टाइल को कैरी किया हुआ है, इस ट्विस्टेड ब्रेड ने आउटफिट को अट्रैक्टिव बना दिया है। महिलाएं सूट के साथ इस खूबसूरत हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

ब्रेड विद रोज

Shweta ने मल्टी कलर की साड़ी के साथ ट्विस्टेड ब्रेड को रोज के साथ स्टाइल किया है। शादी में आप भी डिजाइनर लहंगे के साथ इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

शादी और पार्टी में आउटफिट्स को स्टनिंग लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@battatawada)