हर लड़की चाहती हैं कि वह शादी के फंक्शन में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें। क्या आप भी ऐसी ही लड़कियों में से हैं? तो Priyanka Chahar Choudhary की रॉयल ज्वेलरी आपके लिए बेस्ट है।
आप एक्ट्रेस के कुंदन चोकर नेकलेस को शादी में स्टाइल कर सकती हैं। पर्ल नेकलेस में लगे रंग-बिरंगे स्टोन काफी खूबसूरत लग रहे हैं। यह आपके हर आउटफिट में चार चांद लगा देंगे।
एक्ट्रेस के यह डिजाइनर नेकलेस, इयररिंग्स और मांग टिक्का देखने में बेहद खूबसूरत हैं। नई-नवेली दुल्हन शादी में जाने के लिए एक्ट्रेस की इन ज्वेलरी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
गर्ल्स शादी में हैवी सूट के साथ इन इयररिंग्स को पहन सकती हैं। साथ ही, अपनी पर्सनैलिटी को हाइलाइट करने के लिए इन कलरफुल इयररिंग्स के साथ डार्क मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी पिंक साड़ी के साथ खूबसूरत लुक के लिए इस डबल लेयर नेकलेस को स्टाइल किया है। अगर यंग गर्ल्स शादी में इस लाइट नेकलेस को पहन सकती हैं।
शादी में खूबसूरत और रॉयल लुक लेने के लिए आप साड़ी के साथ एक्ट्रेस के इन सिल्वर कलर के झुमको को पेयर कर सकती हैं।
शादी में यंग गर्ल्स स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ के इस खूबसूरत डिजाइनर हेयर एक्सेसरीज इस्तेमाल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है।
आजकल जरकन नेकलेस का डिजाइन फिर से ट्रेड में है। आप किसी भी हैवी साड़ी और लहंगे के साथ इस नेकलेस को ट्राई कर सकती हैं। नेकलेस में पिंक स्टोन काफी एलिगेंट लुक दे रहे है।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@priyankachaharchoudhary)