बेटी को भी कर देंगी फेल, जब पहनकर निकलेंगी Shweta Tiwari के ये सूट्स


By Priyam Kumari25, Jan 2025 11:43 AMjagran.com

Shweta Tiwari के स्टाइलिश सूट्स

श्वेता तिवारी आए दिन अपनी फोटोज से सोशल मीडिया पर कहर ढाती हैं। अगर आप किसी मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो उनके इस तरह के सूट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट

अगर आप घर के किसी फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो श्वेता जैसा एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट ट्राई करें। इसमें बूटी और जरी का वर्क किया है, जो लुक को शानदार बना देगा।

सीक्वेन वर्क अनारकली सूट

पार्टी में जाने के लिए कुछ हटकर सीक्वेन वर्क सूट चुनें। इस तरह के सूट में चाहे तो घेरदार या अनारकली पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।

शरारा सूट

श्वेता तिवारी ने प्रिंटेड शरारा सूट पहना है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट डेली वियर के लिए चुन सकती हैं।

मिरर वर्क सूट

एक्ट्रेस येलो कलर के मिरर वर्क सूट में कमाल लग रही हैं। इस तरह के सूट हेल्दी या बसंत पंचमी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप भी अपने वॉडरोब में इसे शामिल करें।

चिकनकारी सूट

व्हाइट कलर की चिकनकारी सूट में एक्ट्रेस का लुक बेहतरीन लग रहा है। ऐसे सूट ऑफिस या डेली वियर में पहन सकती हैं। इस तरह के सूट हर मौके को खास बना देती हैं।

फ्लोरल एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस ने फ्लोरल एंब्रॉयडरी सूट पहना है। इस स्टाइल के सूट ऑफिस पार्टी या किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

प्लाजो सूट

इन दिनों प्लाजो सूट खूब ट्रेंड में है। इस तरह के सूट लुक में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे सूट को कॉपी करके आप भी खूबसूरत दिखाई देंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@shweta.tiwari)