Shweta tiwari टीवी की फेमस पर्सनैलिटी हैं, उन्होंने अपनी अदाओं के साथ खूबसूरत साड़ियों से लोगों को अपना दिवाना बनाया हैं। एक्ट्रेस की कलेक्शन ने हमेशा सभी को महिलाओं को बेहद इंप्रेस किया है। उनका साड़ी पहनने का स्टाइल काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है।
अगर आप साड़ी पहनकर मॉडल जैसी दिखना चाहती हैं साथ ही एक्ट्रेस के स्टाइल से इंस्पायर होकर अपने लुक में चार-चांद लगाना चाहती हैं। तो आइए जानते हैं Shweta Tiwari के कुछ अट्रैक्टिव साड़ी स्टाइल और डिजाइन के बारे में, जिन्हें आप भी पार्टी में स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Shweta Tiwari की इस प्लेन मेहरून साड़ी में उनका नेकलेस चार चांद लगा रहा है। आप ऐसी साड़ी को पहनकर स्टाइलिश के साथ साथ स्लिम और स्टाइलिश भी लग सकती हैं।
इस डिजाइनर ब्लैक साड़ी में श्वेता काफी ग्लैमरस लग रही हैं। एक्ट्रेस ने डिजाइनर साड़ी के साथ एक बहुत ही खूबसूरत कोर्सेट ब्लाउज कैरी किया हुआ है जो उनकी पर्सनैलिटी को काफी निखार के दिखा रहा है।
अभिनेत्री इन लाइटवेट रेड कलर की रफल साड़ी में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। एक्ट्रेस की साड़ी का बॉर्डर शिमरी के साथ साथ काफी अट्रैक्टिव भी हैं।
एक्ट्रेस की रानी पिंक साड़ी काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी का लुक आपको शादियों में एक क्लासी और बेहद खूबसूरत लुक देगा।
यंग गर्ल्स एक्ट्रेस की पेस्टल कलर वाली साड़ी को शादी के साथ कॉकटेल पार्टी में भी आराम से पहन सकती हैं। श्वेता ने अपने लुक से मैचिंग की काफी खूबसूरत ज्वेलरी कैरी की हुई हैं।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ज्यादातर डिजाइनर शिमरी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसी साड़ी सिंपल होने के साथ दिखने में काफी एलिगेंट लुक देती है। आप इस साड़ी को शादी में वियर कर सकती हैं।
Shweta Tiwari जैसी स्टाइलिश साड़ियां पहनकर आप शादी में शामिल लोगों को चिढ़ा सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@shweta.tiwari)