करवा चौथ पर श्वेता तिवारी जैसी साड़ियों में दिखें 'चांद का टुकड़ा'


By Shradha Upadhyay19, Oct 2024 07:38 PMjagran.com

गॉर्जियस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने उस जमाने से तक अपनी एक्टिंग के अलावा, फिटनेस, ब्यूटी और ग्लैमरस फैशन सेंस से फैंस को आज तक दीवाना बनाया हुआ है।

अट्रैक्टिव फैशन सेंस

अभिनेत्री के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक अट्रैक्टिव होता है। इंडियन लुक में तो श्वेता एकदम जन्नत की अप्सरा सी लगती हैं। इस उम्र में भी उनका नूर बरकरार है।

श्वेता तिवारी साड़ी फॉर करवा चौथ

आज हम आपको श्वेता तिवारी की गॉर्जियस साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनकर आप करवा चौथ पर बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

पिंक सिल्वर डॉट साड़ी

अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर पिंक कलर की सिल्वर डॉट स्लिम बॉर्डर साड़ी गोटा वर्क ब्लाउज में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें डीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

रेड प्लेन फ्रिल साड़ी

आप इस करवा चौथ ऐसी प्लेन रेड फ्रिल साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का फुल स्लीवस सितारों वर्क वाला ब्लाउज कैरी करके स्टाइलिश दिख सकती हैं।

पिंक शिमरी साड़ी

एक्ट्रेस पिंक कलर की शिमरी वर्क साड़ी में गॉर्जियस अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके संग उन्होंने कमर पर मैचिंग बेल्ट टक की है।

येलो टिशू साड़ी

आजकल टिशू साड़ियों का खूब क्रेज है। ऐसे में आप करवा चौथ पर इस बार श्वेता तिवारी के जैसी टिशू गोटा वर्क साड़ी डीप नेक वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल करके जलवा बिखेर सकती हैं।

सिल्क जरी वर्क साड़ी

अभिनेत्री की पिंक जरी वर्क सिल्क साड़ी कंट्रास्ट कट स्लीव्स ब्लाउज आपके लुक को रॉयल टच देगा। इसके संग आप भी गोल्डन ज्वैलरी कैरी करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram