ऑफिस दिवाली पार्टी में ऐसी सिक्विन साड़ियां पहन दिखें 'पटाखा कुड़ी'


By Shradha Upadhyay27, Oct 2024 01:03 PMjagran.com

सिक्विन साड़ियां फॉर ऑफिस दिवाली पार्टी

बस कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस फेस्टिवल से पहले अधिकतर सभी ऑफिस में पार्टीज होती हैं। ऐसे में आप इस बार हसीनाओं जैसी सिक्विन साड़ियां पहनकर जा सकती हैं।

ओंब्रे साड़ी लुक

इस दिवाली पार्टी यंग गर्ल्स ऑफिस में खुशी कपूर के जैसी ओंब्रे शेड ग्रीन व्हाइट शेड सिक्विन साड़ी को पहनकर हॉटनेस का जलवा दिखा सकती हैं।

ब्लैक सिक्विन साड़ी

आप श्वेता तिवारी की ब्लैक शिमरी साड़ी डीप नेक ब्लाउज से खुद को हॉट बना सकती हैं। इसमें आप एकदम कातिल हसीना नजर आएंगी।

ग्रे शिमरी साड़ी

आप ऑफिस की दिवाली पार्टी में अगर आपने रवीना के जैसी ग्रे शिमरी साड़ी पहन ली तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

पिंक शिमरी साड़ी

बेबो यानि करीना कपूर भी पिंक चमचमाती साड़ी स्लीवलेस साटन ब्लाउज भी दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप बोल्ड अंदाज में दिखेंगी।

मल्टी शेड सिक्विन साड़ी

आप टीना दत्ता के जैसी मल्टी शेड सिक्विन साड़ी से भी खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने नूडल स्ट्रैप प्लेन ब्लैक ब्लाउज पहना है।

सिल्वर शिमरी साड़ी

जान्हवी कपूर की सिल्वर शाइन वाली सिक्विन साड़ी आपके ऑफिस दिवाली पार्टी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगी। हर कोई इसमें आपको देखता रह जाएगा।

काजोल ग्रीन शेड साड़ी

काजोल की ग्रीन व्हाइट डबल शेड वाली शिमरी साड़ी भी ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें आप एकदम स्मार्ट दिखेंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram