श्वेता तिवारी और करिश्मा तन्ना टीवी जगत की बेहद शानदार अभिनेत्रियां हैं।
दोनों एक्ट्रेसेज इन दिनों पर्दे से दूर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं।
हाल में श्वेता तिवारी ने अपने ये बॉसी कूल शेयर किया है। जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
वही दूसरी ओर करिश्मा ने भी अपने ये स्टाइलिश बॉसी लुक शेयर कर तहलका मचा दिया है।
श्वेता अक्सर अपने कूल बॉसी लुक फैंस के बीच साझा करती नजर आती हैं।
वही करिश्मा की लांग हाइट पर बॉसी लुक काफी सूट करता है।
करिश्मा के इस ऑल ब्लैक किलर बॉसी लुक को आप ऑफिस में ट्राई कर सकती हैं।
श्वेता का ये ऑल पिंक और गोल्डन चोकर लुक बेहद स्टाइलिश हैं।