भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के ऑल ब्लैक लुक


By Shradha Upadhyay16, May 2023 06:34 PMjagran.com

भोजपुरी क्वीन

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन हैं। जो कि अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं।

ऑल ब्लैक लुक

हाल में मोनालिसा ने साड़ी में अपना ऑल ब्लैक लुक शेयर किया है। कर्ली हेयर, डीपनैक स्ट्रेप ब्लाउज में डीवा बेहद कातिलाना लुक दे रही हैं।

वन शोल्डर ड्रेस

मोनलिसा का वन शोल्डर ड्रेस लुक किसी को भी उनका दीवाना बना सकता है।

वेलवेट गाउन

एक्ट्रेस के इस ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन सिल्वर नेकपीस लुक को आप इवनिंग पार्टीज में पहन सकती हैं।

नेटिड साड़ी

डीवा का ये नेटिड साड़ी लुक बेहद किलर है।

कैजुअल लुक

मोनालिसा का ये डेनिम और टैंक टॉप वाला कैजुअल लुक भी बेहद शानदार है।

बॉडी हगिंग

एक्ट्रेस इस बॉडी हगिंग ड्रेस में कयामत ढहा रही हैं।

पार्टी लुक

डीवा का ये ऑल ब्लैक शिमरी ड्रेस लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।