श्वेता तिवारी टीवी की फेमस और हॉट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो अपनी फिटनेस, खूबसूरती और लुक्स से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
आज हम आपको एक्ट्रेस का ट्रेंडी झुमका कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप किस भी फेस्टिवल पर पहनकर नूर बढ़ा सकती हैं।
श्वेता ने सिल्वर कलर की प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन स्टोन इयररिंग पहना हुआ है। जो काफी डिसेंट लुक दे रहा है।
डीवा का मल्टी सर्कल झुमका एकदम यूनिक लुक दे रहा है। श्वेता ने इसे सूट के साथ पहना हुआ है।
इस तरह के झुमकी इयररिंग एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं। एक्ट्रेस ने येलो सूट के संग गोल्डन झुमका पेयर किया हुआ है।
आजकल ऐसे डेंगल लेयर झुमके काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। ऐसे में इस बार किसी भी त्योहार पर ऐसा इयररिंग पहन सकती हैं।
आप अपनी किसी भी कलर की ड्रेस के साथ ऐसा ऑक्सीडाइज कलरफुल बीड्स झुमका कैरी कर सकती हैं। ये एकदम ब्यूटीफुल लुक देते हैं।
श्वेता तिवारी का मेटल विद पर्ल झुमका एकदम एलिगेंट लुक दे रहा है। इसे आप सूट साड़ी सबके साथ स्टाइल कर सकती हैं।