40 प्लस मम्मियां ट्राई करें Shweta Tiwari की मॉडर्न ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay24, Aug 2024 04:25 PMjagran.com

टीवी की प्रेरणा श्वेता तिवारी

फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने टीवी की प्रेरणा बनकर घर-घर में अपनी ल्हास पहचान बनाई। डीवा आज 43 की उम्र में अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।

श्वेता तिवारी मॉडर्न ड्रेसेस

आज हम आपको अभिनेत्री की मॉडर्न ड्रेसेस दिखाएंगे। जिन्हें 40 पार कर चुकी मम्मियां पहनकर जलवा दिखा सकती हैं।

प्लाजो टॉप सेट

हाल में श्वेता ने ग्रीन कलर के प्लाजो रेप अरोन टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें आप का स्टाइलिश अंदाज देख सकते हैं।

डेनिम क्रॉप टॉप विद श्रग

यदि आप किसी बर्थडे पार्टी में जाना है और वेस्टर्न लुक ट्राई करने का सोच रही हैं, तो डीवा की तरह डेनिम क्रॉप टॉप विद प्रिंटेड लांग श्रग स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज चोकर बेस्ट रहेगा।

प्रिंटेड शार्ट ड्रेस

एक्ट्रेस की प्रिंटेड शार्ट ड्रेस किसी भी एज की मम्मियों को स्मार्ट बना देगी। ऐसी ड्रेसेस समर वेकेशन के लिए बेस्ट रहती हैं।

स्कर्ट-टॉप लुक

आप 40 प्लस मॉम हैं और ऑफिशियल मीटिंग में कपड़ों को लेकर कंफ्यूज हैं तो श्वेता तिवारी के जैसी बॉडीकॉन स्कर्ट फुल स्लीव्स टॉप से खुद को हॉट बन सकती हैं।

हाई स्लिट शिमरी गाउन

श्वेता तिवारी पीच कलर के हाई स्लिट शिमरी गाउन में बेहद बोल्ड लग रही हैं। नाइट पार्टीज या कॉकटेल पार्टी में ये जान डाल देगा।

बॉडीकॉन गाउन

मम्मियां अभिनेत्री के जैसा बॉडीकॉन गाउन कैरी करके भी ग्लैमरस नजर आ सकती हैं। इसमें आप भी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ