शाका लाका बूम बूम के 'संजू' Kinshuk ने की सगाई, देखें तस्वीरें


By Shradha Upadhyay24, Aug 2024 02:16 PMjagran.com

शाका लाका बूम बूम के संजू

90s का पॉपुलर बच्चों का मनोरंजन करने वाला पॉपुलर शो 'शाका लाका बूम बूम' तो आप सभी को याद होगा। वही शो में संजू और उसकी मैजिक पेंसिल भी सबको याद होगी।

किंशुक वैद्य ने की सगाई

वही 33 साल के किंशुक वैद्य ने हाल में दीक्षा नागपाल से सगाई कर ली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों ने अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है।

मंगेतर संग फोटो

किंशुक ने अपनी मंगेतर संग फोटो शेयर की हैं। जिसमें दोनों ने मैचिंग ब्लू कलर के ऑउटफिट कैरी किए हुए हैं। जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

लांग टाइम रिलेशनशिप

बताया जा रहा है किंशुक और दीक्षा लंबे समय एक एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में थे। जिसके बाद अब जाकर दोनों ने एक होने के फैसला लिया।

कौन हैं दीक्षा नागपाल ?

आपको जानकारी के लिए बता दें संजू की मंगेतर दीक्षा फेमस कोरियोग्राफर हैं। दीक्षा पंचायत 2 के आइटम नंबर को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं।

किंशुक डेशिंग लुक

वही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले किंशुक भी अब काफी बड़े हो गए हैं। डेशिंग नजर आने वाले संजू अब लड़कियों के क्रश हैं।

केक कटिंग सेरेमनी

सगाई के दौरान दोनों की केक कटिंग सेरेमनी की शानदार तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें दोनों बड़ा सा केक काट रहे हैं।

हो चुका है ब्रेकअप

दीक्षा से पहले किंशुक अपनी को स्टार शिव्या पठानिया संग पांच साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2021 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ