श्वेता तिवारी टीवी की हॉट अभिनेत्री हैं। जो कि कई फिल्मों, टीवी सीरीज और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। डीवा आज काफी पॉपुलर चेहरा हैं।
43 साल की श्वेता अपनी एक्टिंग के साथ हॉटनेस से भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। इस उम्र में भी उनका ड्रेसिंग सेंस बेहद स्टाइलिश है।
आज हम आपको श्वेता तिवारी की ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें किसी भी उम्र की महिलाएं कैरी करके ऑफिस पार्टी में खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं।
हाल में श्वेता ने लाइट क्रीम कलर के ब्लेजर फ्लेयर पेंट में अपना स्टाइलिश बॉसी लुक शेयर किया है। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वैलरी काफी जंच रही है।
आप ऑफिस पार्टी में एक्ट्रेस के जैसी ब्लैक इन व्हाइट मैक्सी ड्रेस कैरी करके खुद को हॉट लुक दे सकती हैं। ये काफी डिसेंट लगती हैं।
ऑफिस पार्टी के अभिनेत्री की मिनी स्कर्ट शार्ट ब्लेजर और ब्लैक क्रॉप टॉप भी अच्छा ऑप्शन है। ये काफी स्मार्ट लुक देती है।
यदि आप पार्टी में बोल्डनेस का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह साटन ट्रॉउजर क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं।
श्वेता तिवारी का डेनिम क्रॉप टॉप और लांग प्रिंटेड श्रग लुक काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। इसे भी आप ऑफिस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।