जान्हवी कपूर बॉलीवुड की हिट और हॉट अभिनेत्री होने के साथ स्टार किड भी हैं। जो कि बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा चुकी हैं।
अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ फैंस को अपने ड्रेसिंग सेंस से भी इंप्रेस करती नजर आती हैं। उनके पास इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट का शानदार कलेक्शन है।
आज हम आपको जान्हवी के वार्डरोब से उनका गॉर्जियस लहंगा-चोली कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें आप गरबा नाइट में पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मल्टीकलर हैवी वर्क लहंगे में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ डीप नेक चोली बेहद हॉट लग रही हैं। गरबा के लिए ये बेस्ट ऑउटफिट रहेगा।
आप डीवा के जैसा बनारसी लहंगा कट स्लीव्स चोली कैरी करके खुद को गरबा नाइट में रॉयल लुक दे सकती हैं। ये आपको बेहद खूबसूरत बना देगा।
यदि आप गरबा में खुद को अट्रैक्टिव लुक देने का सोच रही हैं तो जान्हवी का गोल्डन शिमरी लहंगा अच्छा विकल्प है। इसके साथ ब्रॉड नेक चोली हैवी मैचिंग ज्वैलरी चार चांद लगा देगी।
वेडिंग हो या कोई फेस्टिवल ऐसे फ्लोरल प्रिंट लहंगे हैवी वर्क चोली हमेशा फैशन में रहते हैं। ये सिंपल दिखने के साथ बेहद क्लासी लुक देते हैं।
आप गरबा नाइट के लिए जान्हवी के जैसा गोटा वर्क लहंगा हाल्टर नेक चोली को भी चॉइस में रख सकती हैं। ये काफी बोल्ड लुक देते हैं।