'गरबा नाइट' में Janhvi के गॉर्जियस लहंगा-चोली पहन बिखेरें जलवा


By Shradha Upadhyay19, Jul 2024 03:28 PMjagran.com

हिट और हॉट अभिनेत्री जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर बॉलीवुड की हिट और हॉट अभिनेत्री होने के साथ स्टार किड भी हैं। जो कि बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा चुकी हैं।

स्टाइल आइकन जान्हवी

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ फैंस को अपने ड्रेसिंग सेंस से भी इंप्रेस करती नजर आती हैं। उनके पास इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट का शानदार कलेक्शन है।

जान्हवी गॉर्जियस लहंगा-चोली

आज हम आपको जान्हवी के वार्डरोब से उनका गॉर्जियस लहंगा-चोली कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें आप गरबा नाइट में पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।

मल्टीकलर लहंगा

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मल्टीकलर हैवी वर्क लहंगे में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ डीप नेक चोली बेहद हॉट लग रही हैं। गरबा के लिए ये बेस्ट ऑउटफिट रहेगा।

बनारसी लहंगा

आप डीवा के जैसा बनारसी लहंगा कट स्लीव्स चोली कैरी करके खुद को गरबा नाइट में रॉयल लुक दे सकती हैं। ये आपको बेहद खूबसूरत बना देगा।

गोल्डन शिमरी लहंगा

यदि आप गरबा में खुद को अट्रैक्टिव लुक देने का सोच रही हैं तो जान्हवी का गोल्डन शिमरी लहंगा अच्छा विकल्प है। इसके साथ ब्रॉड नेक चोली हैवी मैचिंग ज्वैलरी चार चांद लगा देगी।

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

वेडिंग हो या कोई फेस्टिवल ऐसे फ्लोरल प्रिंट लहंगे हैवी वर्क चोली हमेशा फैशन में रहते हैं। ये सिंपल दिखने के साथ बेहद क्लासी लुक देते हैं।

गोटा वर्क लहंगा

आप गरबा नाइट के लिए जान्हवी के जैसा गोटा वर्क लहंगा हाल्टर नेक चोली को भी चॉइस में रख सकती हैं। ये काफी बोल्ड लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ