अलाया एफ बॉलीवुड की यंग और हॉट अभिनेत्री हैं। जो कि अबतक कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस दिग्गज अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं।
इसके साथ ही महज 26 साल की अलाया फैशन क्वीन भी हैं। जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा लिया है। डीवा के ड्रेसिंग सेंस की यंग गर्ल्स दीवानी हैं।
आज हम आपको अलाया एफ के बोल्ड लहंगा-चोली दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें यंग गर्ल्स संगीत नाइट में कैरी करके सबकी तारीफ लूट सकती हैं।
वेडिंग में हर कोई खुद को अट्रैक्टिव लुक देना चाहता है ऐसे में अभिनेत्री का ब्लू कलर शिमरी हैवी वर्क लहंगा बेस्ट रहेगा। इसके साथ डीप नेक चोली कहर ढहा रही है।
बात हो अगर संगीत नाइट की तो ऐसे फ्लोरल प्रिंट लहंगे भी आजकल बेस्ट ऑप्शन हैं। ये लहंगे आपके लुक को पार्टी में एकदम डिफरेंट बनाते हैं।
यदि आप नार्मल लहंगों से बोर हो चुकी हैं तो अलाया के जैसा क्रैप फैब्रिक प्रिंटेड लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ फ्रिल स्लीव्स डिजाइनर चोली आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
यदि आप कुछ रॉयल लुक देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के जैसा रॉयल सिल्क लहंगा ऑफ शोल्डर सेक्विन चोली से हॉटनेस का जलवा बिखेर सकती हैं।
आजकल इस तरह के कट दाना वर्क लहंगे भी काफी फैशन में हैं। तो आप डीवा के जैसा येलो कट दाना वर्क लहंगा वन शोल्डर चोली लुक ट्राई कर सकती हैं।