कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो जल्द सितम्बर में वापसी कर रहा है। शो में कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड विनर गर्ल्स शामिल होंगी।
कपिल ने अपने शो के सेट से पहली फोटो पीवी सिंधु की शेयर की। सिंधु ने इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है।
लॉन बाउल में गोल्ड मेडल विजेता लवली चौबे भी शो में मेहमान बनेंगी।
इस तस्वीर में कपिल के साथ दिख रहीं निखत जरीन ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है।
रुपरानी तिर्के ने भी इसी साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था, उन्होंने लॉन बाउल में गोल्ड जीता है।
कपिल के साथ दिख रहीं गोल्डन गर्ल ने भी इसी साल लॉन बाउल में गोल्ड जीता हैं।
फोटो में कपिल नयन मोनी सैकिया के साथ दिख रहे हैं, इन्होंने भी लॉन बाउल में गोल्ड जीता है।
कपिल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में ये जानकारी दी है कि ये शो 10 सितंबर को टेलीकास्ट होगा।