Shweta Tiwari की इन 6 ट्रेंडी साड़ियों में दिखेंगी 'परम सुंदरी'


By Shradha Upadhyay13, Mar 2024 05:11 PMjagran.com

फेमस हॉट टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी टीवी जगत का फेमस चेहरा हैं। जिन्होंने 'प्रेरणा' के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। आज डीवा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

एक्ट्रेस आए दिन अपने ग्लैमरस अंदाज, खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। 43 साल की उम्र में भी श्वेता की बोल्डनेस को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

श्वेता ट्रेंडी साड़ी कलेक्शन

श्वेता तिवारी के पास साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन है। आज हम आपको उनका ट्रेंडी साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें पहन आप एकदम परम सुंदरी दिखेंगी।

श्वेता प्रिंटेड साटन साड़ी

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन कलर की प्रिंटेड साटन फैब्रिक साड़ी में अपबा खूबसूरत लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चोकर नेकपीस पेयर किया है।

श्वेता रेड प्लेन साड़ी

एक्ट्रेस रेड कलर की प्लेन साड़ी हैवी वर्क ब्लैक कंट्रास्ट ब्लाउज में काफी हॉट लग रही हैं। उनके इस लुक से यंग गर्ल्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

श्वेता क्रैप रफल साड़ी

40 प्लस श्वेता की इस पिंक क्रैप फैब्रिक रफल साड़ी में बवाल मचा रही हैं। इसके साथ उनका ग्रीन बीड्स कुंदन चोकर नेकपीस काफी सूट कर रहा है।

श्वेता एम्ब्रॉयडरी साड़ी

आप भी डीवा की इस प्लेन हैंड एम्ब्रॉयडरी साड़ी को कॉपी करके उनकी तरह खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। श्वेता इस फोटो में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

श्वेता सेक्विन साड़ी

इन दिनों सेक्विन साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस के इस सेक्विन साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ