Holi 2025: रंगों की मस्ती में दिखेंगी खास, बनाएं श्रद्धा जैसे हेयर स्टाइल्स


By Priyam Kumari09, Mar 2025 07:00 PMjagran.com

होली का त्योहार

कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आना वाला है। होली हम सभी को काफी पसंद होता है। रंगों के इस त्योहार की तैयारी हर कोई पहले से ही शुरू कर देते हैं।

होली पर कैसा बनाएं हेयर स्टाइल?

ऐसे में होली पार्टी के लिए आउटफिट तलाश लिया है, लेकिन हेयर स्टाइल का पता नहीं है, तो आइए एक नजर डालते हैं श्रद्धा कपूर के इन हेयर स्टाइल्स पर।

पोनीटेल हेयर स्टाइल

होली पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ऐसे हेयर स्टाइल वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर तरह के आउटफिट पर खूब अच्छे लगते हैं।

ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल लंबे हैं और बालों को बांधकर रखना चाहती हैं, तो ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई करें। ऐसे हेयर स्टाइल बनाकर आप आसान से होली खेल सकती हैं।

मेसी बन

रंगों के खास मौके पर अपने आउटफिट के साथ मेसी बनाकर महफिल की लाइमलाइट चुरा सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल वेस्टर्न और एथनिक दोनों के साथ ट्राई कर सकती हैं।

जूड़ा विद गजरा

अगर आप होली पर साड़ी पहन रही हैं, तो लंबे बालों पर जुड़ा के साथ गजरा लगा सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती को निखार देगा।

वेवी हेयर स्टाइल

श्रद्धा कपूर वेवी हेयर स्टाइल में बहुत प्यारी लग रही हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो इस तरह के हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

लो बन हेयर स्टाइल

इन दिनों लो बन हेयर स्टाइल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। आप भी श्रद्धा के जैसा हेयर स्टाइल ट्राई करके महफिल की जान बन सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@shraddhakapoor)