Nail Extension के नुकसान क्या हैं?


By Priyam Kumari09, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

नेल एक्सटेंशन टिप्स

आजकल लोग नाखूनों को लंबा और खूबसूरत बनाने के लिए नेल एक्सटेंशन करवाना काफी पसंद करते हैं। इससे नाखूनों का पूरा लुक बदल जाता है।

नेल एक्सटेंशन कराने से क्या होता है?

अगर सही देखभाल न किया जाए और घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हो, तो यह आपके नेचुरल नाखूनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

नेल एक्सटेंशन के नुकसान

कुछ महिलाओं को नेल एक्सटेंशन इतना ज्यादा पसंद आता है कि वे बार-बार नेल एक्सटेंशन करवाना पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, तो आइए जानते हैं नेल एक्सटेंशन के नुकसान क्या हो सकते हैं।

नेल्स को सकते हैं डैमेज

अगर आप बार-बार नेल एक्सटेंशन करवाती हैं, तो इससे आपके नाखून खराब हो सकते हैं। साथ ही, नाखूनों की ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ता है।

फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन

अगर नाखूनों की सही तरीके से सफाई न हो, तो नाखूनों के नीचे बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं, जो इंफेक्शन का कारण बन सकता है।

दर्द का सामना

अगर आपने बहुत लॉन्ग नेक एक्सटेंशन कराया है, तो इससे आपको बार-बार दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

हो सकता है एलर्जिक रिएक्शन

कुछ लोगों को जेल, ऐक्रेलिक या केमिकल्स से एलर्जी हो सकती है, जिससे जलन, खुजली और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

नाखूनों का टूटना या परतदार होना

अगर गलत तरीके से नेक एक्सटेंशन लगाए या हटाए जाने पर आपके नेचुरल नेल्स कमजोर होकर टूट और उनकी सतह खराब हो सकती है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva