पहनें Shraddha Arya की तरह सूट-साड़ी, दिखेंगी सबसे जुदा


By Akanksha Jain25, Jul 2024 03:49 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को आज हर कोई जानता है। श्रद्धा आर्या ने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया है।

श्रद्धा आर्या के साड़ी-सूट लुक्स

श्रद्धा आर्या के पास सूट और साड़ी का शानदार कलेक्शन है। आप भी एक्ट्रेस से फैशन और स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

ब्लैक कॉटन सूट डिजाइन

कॉटन के सूट काफी कम्फर्टेबल लुक देते हैं। आप भी श्रद्धा आर्या के इस ब्लैक कॉटन सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

मल्टी कलर साड़ी लुक

मल्टी कलर साड़ी में श्रद्धा आर्या का लुक काफी डिफरेंट लग रहा है। आप मानसून के सीजन में इस तरह की साड़ी को स्टाइल करें।

रफल साड़ी डिजाइन

फिलहाल रफल साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। आप भी श्रद्धा आर्या की तरह ही खास मौके पर रफल साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

प्लेन सूट डिजाइन

अगर आप अपने लुक को सिंपल और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो आप श्रद्धा आर्या के इस सूट लुक को कॉपी करें।

टिशू साड़ी लुक

टिशू साड़ी भी फिलहाल ट्रेंड में चल रही हैं। अपने लुक को ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाने के लिए टिशू साड़ी पहनें।

साटन सूट डिजाइन

श्रद्धा आर्या का ये साटन सूट भी क्लासी लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स पर इस तरह का सूट खूब जचेगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ