यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन व्रत रखना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि बुधवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं?
बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसा करने से बप्पा प्रसन्न होते हैं और साधक को आशीर्वाद देते हैं।
इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं। इसके साथ ही, धन से जुड़ी परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।
बुधवार का व्रत रखने वाले लोगों को इस दिन नमक खाने से बचना चाहिए। यहां तक कि सेंधा नमक का भी सेवन करना वर्जित माना जाता है।
बुधवार के व्रत में नमक खाने से भगवान गणेश होने लगते हैं। ऐसे में व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप बुधवार के व्रत में नमक का सेवन करते हैं, तो आपको आर्थिक तंगी का सेवन करना पड़ सकता है। इसके अलावा, व्यक्ति की तरक्की रुक सकती है।
अगर आप बुधवार का व्रत रख रहे हैं, तो दही, हरी मूंग दाल का हलवा आदि का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही, इस व्रत के दौरान एक समय ही खाना चाहिए।
बुधवार के दिन पूजा करते समय भगवान गणेश को 11 दूर्वा जरूर अर्पित करें। इसके अलावा, कुमकुम, हल्दी, चंदन, अबीर, गुलाल, फूल और सिंदूर आदि अर्पित करें।
व्रत के नियमों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ