छोटी हाइट की लड़कियां Alia जैसी ड्रेसेज करें ट्राई


By Priyam Kumari28, Jun 2025 07:00 AMjagran.com

बी-टाउन की सबसे क्यूट एक्ट्रेस

आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट एक्ट्रेस हैं। वह अक्सर अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Alia Bhatt का स्टाइल

एक्ट्रेस की हाइट भले ही छोटी है, लेकिन वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का ध्यान खींच लेती हैं। वह यंग गर्ल्स को काफी इंस्पिरेशन भी देती हैं।

कम हाइट की लड़कियों के लिए टिप्स

आलिया के पास ड्रेसेज का शानदार कलेक्शन है। अगर आपकी भी हाइट कम है, तो आलिया भट्ट के इन आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।

ऑफ शोल्डर जंपसूट

छोटी हाइट की लड़कियां लंबी नजर आने के लिए आलिया जैसा जंपसूट कैरी करें। इसके साथ हाई हील्स कैरी करना न भूलें।

बॉडीकॉन ड्रेस

ऑफिस में अट्रैक्टिव लुक कैरी करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की ये बॉडीकॉन ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप स्टाइलिश हैंडबैग भी कैरी करें।

मिडी ड्रेस

कम हाइट की लड़कियों पर मिडी ड्रेस बेहतरीन लगती हैं। आप भी ऐसी ड्रेस अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं।

शिमरी साड़ी

ऑफिस पार्टी में साड़ी पहनने का मन है, तो ऐसी शिमरी साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। इसको मैचिंग ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट करें।

टॉप विद जींस

छोटी लड़कियों अपने आप को लंबा दिखाने के लिए हाई वेस्ट जींस के साथ टॉप स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस इस ड्रेस में कूल नजर आ रही हैं।

आलिया के इन लुक्स को आप भी कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@aliaabhatt)