बढ़ती उम्र, धूप और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा पर झुर्रियां आने लगती हैं। यह एक आम समस्या है, जो उम्र के बढ़ने के साथ-साथ आती है।
कई बार झुर्रियां और फाइन लाइन्स इतनी ज्यादा दिखने लगती हैं कि महिलाएं इसे कम करने के लिए कई क्रीम का यूज करती है, जिससे भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसे में 40 के बाद चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं, तो इन्हें कम करने के लिए आप कुछ नेचुरल ऑयल की मदद ले सकती हैं।
40 प्लस महिलाएं रोजाना लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए करें। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो फाइन लाइन्स को कम करता है।
चेहरे के लिए नारियल तेल एक रामबाण उपाय है, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। यह स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा।
रोजहिप ऑयल में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन को बढ़ाते हैं और स्किन को टाइट बनाते हैं। वहीं, यह झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मददगार है।
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स दिखने लगे हैं, तो रोजाना बादाम का तेल फेस पर अप्लाई करें।
इन नेचुरल ऑयल को चेहरे पर लगाकर झुर्रियों को कम करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva