Makeup Tips: शादी में ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें Shivangi के मेकअप


By Akshara Verma03, Feb 2025 02:59 PMjagran.com

Shivangi के अट्रैक्टिव मेकअप लुक्स

क्या आप चाहती हैं कि शादियों में आपका चेहरा बोल्ड, अट्रैक्टिव और ग्लोइंग लुक दे, तो ये स्टोरी आपके लिए परफेक्ट है। आप Shivangi Khedkar काफी सारे मेकअप लुक्स जैसे सॉफ्ट, नेचुरल और मिनिमल मेकअप लेकर आएं हैं, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बोल्ड मेकअप

अगर शादी में हैवी लहंगा या साड़ी पहन रही हैं, तो आप बोल्ड मेकअप ट्राई कर सकती हैं। यह आपको महफिल में स्पॉट लाइट बना देगा।

नेचुरल मेकअप

ज्यादातर लड़कियां लाइट मेकअप करना काफी पसंद करती हैं। एक्ट्रेस का लाइट पिंक ब्लश लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी ऑफिस या नॉर्मल पार्टी में एक्ट्रेस के नेचुरल मेकअप लुक को कॉपी कर सकती हैं।

ग्लॉसी मेकअप

आजकल ग्लॉसी मेकअप बेहद ट्रेंड में है। अगर आप डार्क मेकअप करना पसंद करती हैं, तो शिवांगी जैसा मेकअप ट्राई कर सकती हैं। यह आपको गॉर्जियस के साथ क्लासी लुक देगा।

न्यूड मेकअप

अगर आप डिसेंट और कैजुअल मेकअप लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह मेकअप आपको काफी पसंद आएगा। साथ ही, यह सिंपल-डिसेंट लुक के साथ आपके आउटफिट में स्टनिंग लुक देगा।

सटल मेकअप

एक्ट्रेस ने खूबसूरत सूट के साथ सटल मेकअप कैरी किया है। आप भी वेडिंग फंक्शन में ग्लैमरस लुक लेने के लिए इस मेकअप को कॉपी कर सकती हैं।

मिनिमल मेकअप

बोल्ड आई और डार्क न्यूड लिप्स के साथ एक्ट्रेस बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रही है। क्या आप शादी में सबको अपने लुक से बेहोश करना चाहती हैं? अगर हां, तो आप एक्ट्रेस के इस मेकअप को कॉपी करें।

शादी में ग्लैमरस लुक के लिए यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इन मेकअप लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@khedkarshivangi)