शिव जी और मां पार्वती की पूजा करने से जल्द होगा विवाह


By Farhan Khan09, Sep 2024 11:45 AMjagran.com

भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन बेहद शुभ माना गया है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा होती है।

घर में खुशियों का आगमन

इस दिन पूजा करने से जीवन की सारी मुश्किलें समाप्त होती हैं। साथ ही घर में खुशियों का आगमन होता है।

गौरी चालीसा का पाठ

अगर आप विवाह से जुड़ी मुश्किलें दूर करना चाहते हैं, तो पूजा के साथ गौरी चालीसा का पाठ करें। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

पाठ करें

मन मंदिर मेरे आन बसो, आरम्भ करूं गुणगान, गौरी माँ मातेश्वरी, दो चरणों का ध्यान।

पाठ करें

पूजन विधि न जानती, पर श्रद्धा है अपार, प्रणाम मेरा स्वीकारिये, हे माँ प्राण आधार।

पाठ करें

नमो नमो हे गौरी माता, आप हो मेरी भाग्य विधाता, शरणागत न कभी घबराता, गौरी उमा शंकरी माता।

पाठ करें

आपका प्रिय है आदर पाता, जय हो कार्तिकेय गणेश की माता, महादेव गणपति संग आओ, मेरे सकल क्लेश मिटाओ।

पाठ करें

सार्थक हो जाए जग में जीना, सत्कर्मो से कभी हटूं ना, सकल मनोरथ पूर्ण कीजो, सुख सुविधा वरदान में दीज्यो।

गौरी चालीसा का पाठ करने से जल्द आपका विवाह हो जाएगा। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com