49 साल की अभिनेत्री आज भी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। शिल्पा शेट्टी किसी भी खास मौके पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं। यह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस की साड़ियां हमेशा से ही अट्रैक्टिव और एलिगेंट होती हैं, जो लड़कियों को काफी इंस्पायर करती हैं।
शादी का सीजन आते ही हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह इस खास मौके पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आए। अगर आप भी अपने लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं, तो Shilpa Shetty की तरह ये एलिगेंट साड़ियां पहनें।
अपने घर की शादी में सबसे अलग दिखना है और चाहती है कि सब आपसे पूछे कि ब्लाउज कहा से लिया, तो ट्राई कीजिए शिल्पा की यह एलिगेंट डिजाइनर ब्लाउज वाली वाइट साड़ी।
शिल्पा शेट्टी की एलिगेंट साड़ी डिजाइन आपको शादियों में एक क्लासी लुक दे सकती है। इनकी साड़ियों के डिजाइन आपको पूरी पार्टी में सबसे अलग दिखेगी। साथ ही सबकी नजरे सिर्फ आप पर ही रहेंगी। आप इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ ब्लैक कलर को पेयर कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की साड़ी स्टाइल काफी अलग और सबसे हटकर होता है। इनकी साड़ी पहनकर आपको भी शादियों में एक एलिगेंट के साथ काफी पॉपुलैरिटी जैसा फील होगा। आप शादियों में एक्ट्रेस की ऐसी ट्रेंडिग साड़ियों के साथ हैवी डिजाइनर ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
सुंदर लाइट वेटिड ब्लाउज के साथ आप भी सिल्क की प्रिंटिड साड़ी आराम से किसी के भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ग्रीन और क्रीम कलर का कॉम्बिनेशन काफी एलिगेंट लुक देता है। आप ऐसी डबल शेड़ की साड़ियों पर लाइट ज्वेलरी पहनकर ओर भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।
आजकल सबसे ज्यादा सिंपल और डिसेंट ड्रेसेज चल रही है। शिल्पा की यह साड़ी जैसा गाउन यंग गर्ल्स के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है, जिसको आप पेंडेंट या सिंपल लाइट वेटेड ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
शिल्पा शेट्टी की फ्लोरल साड़ी वाला लुक किसी भी वेडिंग गेट-टुगेदर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। डीप नेक वाला ब्लाउज इस साड़ी में काफी अच्छा लुक दे रहा है। ऐसी साड़ी डिजाइनर ब्लाउज के साथ आपको किसी भी पार्टी में काफी कॉन्फिडेंस फील कराने के साथ काफी स्टाइलिश दिखाएगा।
शिल्पा शेट्टी जैसी स्टाइलिश साड़िया पहनकर मोहल्ले की भाभियों को चिढ़ाएं।फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@theshilpashetty)