भाई के वलीमे में चमकना है? ट्राई करें हानिया आमिर के एलिगेंट सूट


By Akshara Verma16, Nov 2024 03:50 PMjagran.com

वलीमे की ड्रेसेज

सारी बहनों को अपने भाई की शादी का काफी क्रेज होता हैं। शादी का सीजन हो या कोई खास इवेंट, हर लड़की चाहती है कि वह उस दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखे और जब बात भाई के वलीमे की हो, तो हर लड़की का मन उस खास मौके पर सबसे सुंदर दिखने का होता है।

हानिया आमिर के पाकिस्तानी सूट

हानिया आमिर पाकिस्तानी फैशन इंडस्ट्री की एक जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह अपने फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए भी फेमस हैं। उनके सूट हो साड़ी सभी के डिज़ाइन्स हमेशा से ही अट्रैक्टिव और एलिगेंट होते हैं। आज हम आपको हानिया के पाकिस्तानी सूट में लुक्स दिखाएंगे, जिनसे आप वलीमे के लिए इंस्‍पायर हो सकती हैं।

कढ़ाई वाला सूट

इस वलीमे में चमकने के लिए, आप हानिया आमिर के इस लाल कढ़ाई वाले सूट को ट्राई कर सकती हैं। यह सूट न केवल बहुत स्टाइलिश है, बल्कि इसकी कढ़ाई भी एक शानदार लुक देती है। हानिया का लाल सूट और गोल्डन ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन एकदम रॉयल और क्लासिक लुक दे रहा है। इस लुक में फैशनेबल और स्टाइलिश लगेंगी।

एंब्रॉयडरी वाला मजेंटा सूट

अगर आप वलीमे में कुछ ज्यादा शाही और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह मजेंटा सूट एक अच्छा ऑप्शन है। एंब्रॉयडरी वाला यह सूट काफी शानदार लुक दे रहा है। आप इस सूट को हाई हील्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

वाइन दुपट्टा विद ग्रीन सूट

इस सूट को आप हैवी ज्वेलरी के साथ अपने भाई के वलीमे में पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं। हानिया के इस सूट का कलर कॉम्बिनेशन काफी सुंदर लुक दे रहा है।

बालियों के साथ सूट का एलिगेंट लुक

आप वलीमे में सिर्फ हैवी बालियां पहनकर काफी अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं। ऐसे सूट आपको एक राजकुमारी जैसा लुक देता है, जिसमें आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि अपने भाई के वलीमे में शाही भी महसूस करेंगी।

हैवी वाइट सूट

ज्‍यादातर लड़कियों पर वाइट कलर काफी ज्यादा सुंदर लगता है। हानिया के इस वाइट सूट में आप काफी सुंदर, सिंपल और डिसेंट लगेंगी। आप ऐसे वाइट सूट को ब्लैक हील्स और गोल्‍डन ज्वेलरी संग कैरी कर सकती हैं।

शिमरी और एंब्रॉयडरी सूट

अगर आप वलीमे में ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो हानिया आमिर का यह हल्का शिमरी और एंब्रॉयडरी सूट एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है। इस सूट में एंब्रॉयडरी के साथ नेट फिनिश आपके लुक को एकदम रॉयल बना देगा। इस सूट को आप किसी की भी शादी या वलीमे में पहन सकती हैं और यह आपको एक क्लासी और ग्रेसफुल लुक देगा।

आप भी हानिया आमिर के जैसे सूट पहनकर भाई के वलीमे में चमक सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@haniaheheofficial)