बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट के साथ इंडिसन एक्ट्रेस ईशा सिंह फैशन चॉइस और क्लासी वेस्टर्न लुक्स के लिए काफी ट्रेंड में हैं। ईशा की अदाएं और फैशन सेंस और खासकर उनके बॉसी आउटफिट्स न केवल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं, बल्कि यह यंग गर्ल्स के लिए फेवरेट फैशन इंस्पिरेशन भी बन चुके हैं।
अगर किसी भी इवेंट में खुद को खास बनाना है, तो आउटफिट्स पर ध्यान देना काफी जरूरी है। आज हम आपको ईशा सिंह के हॉट क्लासी और बॉसी लुक्स दिखाएंगे, जिनसे इंस्पायर होकर आप डेट नाइट और ऑफिस इवेंट्स में जलवा बिखेर सकती हैं।
डेट पर हॉट और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप ईशा का यह बॉसी विद आई कैची ऑउटफिट आराम से पहन सकती हैं। इन दिनों बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट काफी पॉपुलर हो रही है। साथ ही, इनका स्टाइल मार्किट में काफी डिमांड में है।
ईशा की इस शॉर्ट ड्रेस का लुक कोर्सेट वेस्ट बेल्ट ने काफी अट्रैक्टिव किया, जिससे काफी यंग गर्ल्स को एक नया ट्रेंड मिला। आप ऐसी ड्रेसेज को अपने गर्ल्स हैंगआउट और लंच डेट पर कैरी कर सकती हैं।
पेस्टल शेड्ज इन दिनों काफी ट्रेंड में है और ईशा इस पेस्टल कलर के वेस्टर्न फ्लोरल गाउन में मॉडल लग रही हैं। ऐसा गाउन आपको किसी भी पार्टी में काफी कॉन्फिडेंस फील कराने के साथ काफी स्टाइलिश दिखाऐगा।
ईशा सिंह के स्टाइल में कभी भी ओवरड्रेसिंग नहीं होती। इस पिंक क्रॉप टॉप के साथ पर्ल शॉर्ट कोलर और डिजाइनर पेंट काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। आप ऐसे अट्रैक्टिव ऑटफिटस को पार्टी में भी पहनकर जाएंगी, तो आप काफी सिंपल और डिसेंट लगेंगी।
इस वेस्टर्न ड्रेस को आप कॉकटेल पार्टी या अपनी डेट नाइट पर आराम से कैरी कर सकती हैं। इसको पहनने के बाद आप मॉडल जैसी लगेंगी। इसके साथ सिलवर ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लुक देगी।
एक्ट्रेस का यह लुक एकदम क्लासिक और हॉट वाइब देता हैं। व्हाइट ब्लैक पोल डॉट और पैंट विद टॉप इस सिंपल के साथ क्लासी लुक को आप किसी भी कॉर्पोरेट इवेंट, मीटिंग या कैजुअल गेट-टुगेदर में पहन सकती हैं। यह लुक आपको प्रोफेशनल के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाता है।
आप भी ईशा सिंह के जैसी वेस्टर्न ड्रेस पहनकर हर जगह पर स्टाइलिश दिख सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@eishasingh)