शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और शानदार अभिनेत्री हैं। डीवा अपनी एक्टिंग से ज्यादा स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस और कर्वी फिगर को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं।
49 साल की हो चुकी शिल्पा आज भी अपने ड्रेसिंग सेंस और फिट बॉडी से उम्र को मात देती नजर आती हैं। उनके इंडियन लुक का अंदाज हर बार यूनिक होता है।
आज हम आपको अभिनेत्री के मॉडर्न साड़ी-ब्लाउज दिखाएंगे। जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन कैरी करके खुद को सबसे स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
एक्ट्रेस ग्रीन कलर की ट्रांसपेरेंट प्लेन शिमरी साड़ी वर्क वाले जीरो नेक ब्लाउज में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ऐसी साड़ियां हर उम्र के लोगों पर खिलती हैं।
यदि आप इस फेस्टिव सीजन खुद को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो आप शिल्पा के जैसी डेनिम साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।
त्योहारों पर ऐसी गोल्डन शिमरी रफल साड़ियां बेहद हॉट लुक देती हैं। कर्वी फिगर पर तो इन साड़ियों का जवाब नहीं है। डीवा ने इस साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पहना है।
आप शिल्पा शेट्टी की तरह रेड कलर की साटन एम्ब्रॉयडरी साड़ी हैवी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनकर खुद को हॉट बना सकती हैं।
आप भी अभिनेत्री के जैसी वेलवेट गोल्डन वर्क साड़ी ग्लास नेक ब्लाउज को कैरी करके अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। डीवा ने साड़ी को दुपट्टे की तरह स्टाइल किया है।
All Photo Credit : Instagram