Kriti जैसा चमकेगा चेहरा, फॉलो करें उनका रूटीन


By Shradha Upadhyay25, Oct 2024 10:00 AMjagran.com

बोल्ड अभिनेत्री कृति सेनन

कृति सेनन बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। डीवा अपनी एक्टिंग के साथ ब्यूटी और ग्लैमरस लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।

कृति सेनन ग्लोइंग स्किन

अभिनेत्री की स्किन हमेशा ग्लो करती है। ऐसे में हर कोई डीवा के जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है। आज हम आपको उनका स्किन केयर रूटीन बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी फॉलो कर सकती हैं।

फॉलो करती हैं ये स्टेप्स

कृति अपनी स्किन को सबसे पहले क्लींजर से साफ़ करती हैं। जिसके लिए वो नारियल तेल या क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करती हैं। इसी से वो अपना मेकअप हटाती हैं।

टोनर और सीरम

इसके बाद डीवा अपने फेस को हाइड्रेट करने के लिए विटामिन-सी युक्त टोनर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्लो सीरम लगाती हैं।

ग्लिसरीन और गुलाब जल

रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति की चमकदार त्वचा का राज है कि वो अपनी स्किन पर रात को सोने से पहले ग्लिसरीन और गुलाब जल का यूज करती हैं।

हफ्ते में दो बार मास्क

इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी स्किन से टेनिंग हटाने के लिए हफ्ते में दो बार फेस मास्क भी लगाती हैं। इससे स्किन काफी ग्लो करने लगती है।

आंखो की पलकों की केयर

कृति सेनन स्किन के साथ आंखों और पलकों पर ऑलिव और कैस्टर आयल का इस्तेमाल करती हैं। इससे ये ड्राई नहीं होती और घनी भी होती हैं।

एक्सरसाइज और डाइट

इन सबके अलावा अभिनेत्री का मानना है कि स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डेली एक्सरसाइज और हल्दी डाइट लेना भी बेहद जरूरी होता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit : Instagram