भारतीय स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के खाते में कई अटूट रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल काम है।
धवन ने साल 2010 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया और अपने 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10 हजार से अधिक रन बनाए।
धवन का आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में धवन के नाम 701 रन दर्ज हैं।
शिखर धवन ने साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। इस टूर्नामेंट में शिखर ने 5 मैचों में 363 रन बनाए।
चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने साल 2017 में भी सर्वाधिक 338 रन बनाए। शिखर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
शिखर एकमात्र ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर SENA (south africa, england, new zealand, australia) में शतक जमाने में सफल रहे हैं।
शिखर धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा। इसी के साथ डेब्यू में सबसे तेज शतक लगाने का भी रिकॉर्ड भी है।
शिखर धवन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com